ओलंपिक टिकट कटाने उतरेंगी भारतीय टीमें

पुरुष हॉकी टीम रुस और महिला हॉकी टीम अमेरिका के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में उतरेगी

भुवनेश्वर (एजेंसी)। भारतीय हॉकी के लिए घरेलू मैदान पर ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिहाज़ से शुक्रवार और शनिवार के दिन सबसे महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं जहां प्रतिष्ठित कलिंगा स्टेडियम में सीनियर पुरुष हॉकी टीम रुस और महिला हॉकी टीम अमेरिका के खिलाफ ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले खेलने उतरेंगी। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में 2020 टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे जहां विश्व के पांचवें नंबर की पुरुष टीम मनप्रीत सिंह की अगुवाई में रुस के खिलाफ हर हाल में जीत के साथ ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लक्ष्य से उतरेगी जबकि रानी रामपाल की अगुवाई में नौवीं रैंकिंग वाली महिला टीम अमेरिका की चुनौती से पार पाने के लिए खेलेगी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इस वर्ष भुवनेश्वर में और महिला टीम ने हिरोशिमा में एफआईएच सीरीज़ फाइनल्स जीतने के बाद ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल चरण में जगह बनाई है और अब टोक्यो का टिकट पाने के लिए उसे रुस और अमेरिका को हराना होगा।

  • नये प्रारुप के हिसाब से ओलंपिक क्वालीफायर्स में दो मैच होंगे जिसमें अंकों के आधार पर फैसला होगा कि कौन सी टीम अगले साल टोक्यो ओलंपिक में खेलेगी। जीतने पर तीन अंक और ड्रा रहने पर एक अंक मिलेगा।
  • यदि अंक बराबर रहते हैं तो फिर गोल औसत देखा जाएगा और यदि गोल भी बराबर रहते हैं तो शूट आउट का सहारा लिया जाएगा।
  • यदि शूट आउट बराबर रहता है तो सडन डैथ से ओलम्पिक में जाने वाली टीम का फैसला होगा।
  • दूसरी ओर भारत को दूसरा ओलंपिक टिकट दिलाने का जिम्मा महिलाओं पर रहेगा जो विश्व की 13वें नंबर की टीम अमेरिका से भिड़ेंगी।
  • भारतीय महिला टीम का आखिरी बार अमेरिका से मुकाबला 2018 के महिला विश्व कप में हुआ था जहां भारत ने 1-1 का ड्रा खेला था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।