लकड़ी की गिट्टियों की आड़ में तस्करी कर ले जाई जा रही शराब पकड़ी

alcohol smuggling
  • -ट्रक जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
  • -अमृतसर से जोधपुर ले जाई जा रही थी शराब
  •  अनुमानित कीमत 45 से 50 लाख रुपए

हनुमानगढ़। ट्रक में लकड़ी की गिट्टियों की आड़ में छुपाकर ले जाई जा रही 480 पेटी (alcohol smuggling) शराब बरामदगी के मामले में खुलासा हुआ है कि यह शराब पंजाब के अमृतसर से लोड की गई थी। इसकी सप्लाई जोधपुर में देनी थी। यह खुलासा आरोपी ट्रक चालक डूंगराराम (30) पुत्र मोहनराम मेघवाल निवासी गांव बाछड़ाऊ जिला बाड़मेर ने सदर पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में किया है।

ये भी पढ़ेंजगनाथ मंदिर के पुजारी ने खुद को आग लगाई, उपचार के दौरान मौत

सदर पुलिस थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल ने बताया कि मादक पदार्थां की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डबलीराठान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई रामपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार देर शाम को सूरतगढ़ फोरलेन पर स्थित टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने ट्रक नम्बर आरजे 19 जीसी 1154 को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें लकड़ी की गिट्टियां भरी हुई थी। लकड़ी की गिट्टियों के नीचे पंजाब निर्मित शराब से भरी 480 पेटियां रखी हुई थी।

इनके अंदर अलग-अलग ब्रांड की शराब भरी 5780 बोतल थी। शराब बरामद कर मौके से ट्रक चालक डूंगराराम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ट्रक जब्त कर लिया। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 45 से 50 लाख रुपए के बीच है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी डूंगराराम का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। हालांकि पूछताछ में आरोपी ने अपने खिलाफ पूर्व में किसी प्रकार का मुकदमा नहीं दर्ज होने की जानकारी दी है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।