हरियाणा: गुरुकुल को 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की

Minister Ranjit Singh

निर्बाध तथा सस्ती बिजली मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य :रंजीत सिंह (Minister Ranjit Singh)

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रंजीत सिंह ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में बिजली का लाइन लॉस दो प्रतिशत कम हुआ है। प्रदेश की जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना सरकार का लक्ष्य है। सिंह रविवार को गुरुकुल झज्जर के 104वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। (Minister Ranjit Singh) उन्होंने गुरुकुल को 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की तथा साथ ही गुरुकुल को बिजली सप्लाई के लिए शहरी फीडर से जोडऩे का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि गुरुकुल की संस्कृति बहुत बड़ी है आज हमारे गुरुकुल छात्रों को वैदिक शिक्षा देकर उन्हें एक सफल और चरित्रवान व्यक्ति बना कर जीवन में आगे बढ़ा रहे हैं। हमारी गुरुकुल में दी गई वैदिक शिक्षा पद्धति का ही परिणाम है की युवा छात्र संस्कार और संस्कृति से जुड़े रहते हैं।

पूरे विश्व में आस्ट्रेलिया की जेलें पहले स्थान पर

  • जेल की अवधारणा सबसे पहले यूके में शुरू हुआ।
  • पहले अंग्रेज अपराध करने वाले लोगों को दूरदराज की जेलों में भेज दिया करते थे ।
  • पूरे विश्व में आस्ट्रेलिया की जेलें पहले स्थान पर है।
  • जेलों में लोगों को सुधार के लिए भेजा जाता है ।
  • आने वाले एक वर्ष में हम प्रदेश की जेलों में सुधार लाएंगे।
  • हम प्रयास कर रहे हैं कि संगीन अपराधियों को अलग जेलों में रखें।
  • मामूली अपराध करने वाले लोगों को अलग जेलों में रखें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।