मनोहर लाल ने हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार की कमान संभाली

CM Manohar Lal khattar SACHKAHOON

दून विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक परमजीत सिंह पम्मी के पक्ष में किया प्रचार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly elections in Himachal Pradesh) को लेकर हो रही सरगर्मियों के बीच रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। मुख्यमंत्री दून विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक और इस बार के प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। बद्दी के मंधाला गांव में आयोजित जनसभा में मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार एक सिद्धांत पर कार्य करती है। हमारी सरकार 3-सी पर प्रहार करती है। ये 3 सी हैं- करप्शन, क्राइम और कास्ट से जुड़ी राजनीति।

ये भी पढ़ें: आदमपुर के लिए कुलदीप ने भाजपा का दामन थामा: धनखड़

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में करप्शन जड़ों तक पहुंच चुका था। एक बार तो राजीव गांधी ने बयान दिया था कि हम ऊपर से एक रुपया भेजते हैं तो नीचे केवल 15 पैसे पहुंचते हैं। उस समय हम कांग्रेस से पूछते थे कि 85 पैसे कहां जाते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनते ही देशभर में करप्शन पर अंकुश लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई। राज्यों में भी भाजपा सरकारों ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया।

जाति आधारित राजनीति खत्म करनी होगी | Assembly elections in Himachal Pradesh

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में तो हमने यहां तक कहा है कि चाहे सत्ता पक्ष का कोई मंत्री, विधायक, सरकारी कर्मचारी, कोई नागरिक गलत काम करता हो या चाहे मनोहर लाल का भाई भी किसी गलत काम में संलिप्त पाया जाए तो उसको पकड़ कर अंदर कर दो। उन्होंने कहा कि जाति पर आधारित राजनीति को खत्म करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों तथा समाज को एक साथ आना होगा तभी समाज में एक नया सुधार लाया जा सकता है।

डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग की मांग

मनोहर लाल ने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार ने विकास के कई काम किए हैं, जितने पिछली सरकारों के कार्यकाल में भी नहीं हुए। प्रदेश में हाइवे बनाए जा रहे हैं। पर्यटन के नाते भी यहां सरकार ने कई काम किए हैं। अटल टनल बनाकर एक आयाम स्थपित किया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों से अपील की कि पिछली बार की तरह इस बार भी हिमाचल में डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग दें और 12 नवंबर को होने वाले चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी को भारी मतों से जिताने का काम करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।