जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग द्वारा जागरूकता गतिविधियां जारी

Ludhiana News
गांव साहनेवाल खुर्द में रैली निकालते विद्यार्थी।

साफ-सफाई संबंधी पेंटिंग मुकाबले और हाथ धोने की गतिविधियों सहित बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग के सीडीएस हरबंस कौर और बीआरसी कम सीएफ हरप्रीत कौर द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम के तहत जागरूकता गतिविधियां करवाई जा रही हैं, जिसमें स्कूली बच्चों और गांवों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हरबंस कौर और हरप्रीत कौर ने बताया कि यह मुहिम 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जारी रहेगी। Ludhiana News

इस दौरान बच्चों को गिले कूड़े व सूख कूड़े के बारे में जानकारी दी गई और गन्दगी से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुहिम के तहत गांव साहनेवाल खुर्द के सरकारी मिडल स्कूल में साफ-सफाई संबंधी पेंटिंग मुकाबले और हाथ धोने की गतिविधियां करवाई गई और बच्चों द्वारा गांव में जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें सरपंच जसबीर कौर, राजेन्द्र सिंह, समूह पंचायत मैंबर और स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके हरप्रीत कौर ने ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया और पीने वाले पानी की महत्तता और संभाल के बारे में भी जागरूक किया। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– टेकबाल इण्डिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर की चौथी चैम्पियनशिप आयोजित