हरियाणा राज्यसभा सीट के लिए 26 मार्च को होगा उपचुनाव

Haryana Rajya Sabha by-election

नई दिल्ली। हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट के लिए 26 मार्च को उपचुनाव होगा जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। सिंह ने 20 जनवरी को राज्यसभा के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था।

उनका कार्यकाल 01 अगस्त 2022 को समाप्त होना था। चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए छह मार्च को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन 13 मार्च तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी और 18 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 26 मार्च को शाम पांच बजे होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।