28, 29 व 30 अप्रैल को सभी बूथों पर लगेंगे कैंप

Family ID
Family ID को लेकर बड़ी अपडेट! जानें हरियाणा सरकार का ये फैसला!

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा (Family ID) परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सभी जरूरी योजनाओं व सेवाओं का सीधा लाभ देना सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए लाभपात्रों को चाहिए कि वे अपने परिवार पहचान पत्र संबंधी त्रुटियों को दुरुस्त करवा लें तथा साथ ही परिवार पहचान पत्र को अपडेट अवश्य करवा लें। जिला प्रशासन द्वारा इन त्रुटियों को दुरुस्त करने के उद्देश्य से 28, 29 व 30 अप्रैल को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी बूथों पर कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें जन्म तिथि, दिव्यांग आईडी के साथ आधार व पीपीपी लिंक करवाने तथा बिना हस्ताक्षरित परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर की जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में 11 हजार 291 परिवार पहचान (Family ID) पत्रों में जन्म तिथि संबंधी डाटा दुरुस्त करवाया जाना है। जन्म तिथि ठीक करवाने के लिए जन्म प्रमाण-पत्र, दसवीं कक्षा का प्रमाण-पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण-पत्र या फिर वर्ष 2017 से पहले बना मतदाता पहचान-पत्र मान्य होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।