वीएसपी कॉलेज में रोवर्स-रेंजर्स को प्रदान किये प्रमाण-पत्र

Kairana News
वीएसपी कॉलेज में रोवर्स-रेंजर्स को प्रदान किये प्रमाण-पत्र

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (University) में रोवर्स-रेंजर्स यूनिट के अन्तर्गत प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. योगेंद्र कुमार एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीतू त्यागी तथा रोवर्स प्रभारी डॉ. मुकेश ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। तदोपरांत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा ईश्वरीय आराधना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। Kairana News

रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीतू त्यागी ने छात्राओं को सैनिटरी पैड्स वितरित करके हेल्थ हाईजीन के प्रति प्रोत्साहित किया। वहीं, रोवर्स प्रभारी डॉ. मुकेश ने सभी रोवर्स एवं रेंजर्स को आगामी शिविर में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। इस दौरान लखनऊ में होने वाले आपदा मित्रों के प्रशिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर मोहम्मद सुहेल, चंदन कपूर, मुजम्मिल, निक्की, हसन, मनीषा, कहकशा, सामी आदि छात्र-छात्राओं का उल्लेखनीय योगदान रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– राजस्थान जितना विकास किसी भाजपा शासित राज्य में हुआ क्या ?