CET एग्जाम : अभ्यर्थी 2 नवंबर को डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

CET haryana

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Exam) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जरूरी सूचना जारी करते हुए कहा कि अभ्यर्थी 2 नवंबर को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र भी एलॉट कर दिए जाएंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने एग्जाम को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक भी की। जिसमें मुख्यमंत्री ने परीक्षा का आयोजन कर रही एजेंसी को फुल प्रूफ तैयारियां करने को कहा है। साथ ही हिदायत दी है कि एग्जाम में पूरी पारदर्शिता रखी जाए।

ये भी पढ़ें::-पूज्य गुरु जी की नशों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम का दिखने लगा असर

पहले रविवार को को जारी होने थे एडमिट कार्ड

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से पहले सूचना दी गई थी कि संडे को एडमिट कार्ड जारी होंगे, लेकिन रविवार को देर रात तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुए। इसके बाद मैसेज वायरल होने लगा कि एग्जाम रदद कर दिया गया है, लेकिन एचएसएससी ने स्पष्ट कर दिया है कि तय समय पर ही एग्जाम आयोजित होंगे।

11 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन | CET Exam

एग्जाम के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उएळ परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए परिवहन की एडवांस बुकिंग की सुविधा की तैयारी है। इसके लिए मोबाइल एप और वेब पोर्टल भी तैयार किया गया है।

दोबारा परीक्षा के लिए रिजर्व-डे | CET Exam

परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इस प्रकार, एक शिफ्ट में 3 लाख से कम बच्चे परीक्षा देने आएंगे। 7 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है, यदि किसी कारणवश दोबारा परीक्षा करवाने की आवश्यकता पड़ती है तो 7 नवंबर को यह परीक्षा करवाई जा सकती है।

ये है एग्जाम का शेड्यूल

5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।