निसिंग उप तहसील में खाली रहती कुर्सियां, कैसे होंगे जनता के काम

  • लोगों ने समस्याओं को लेकर किसान नेताओं के साथ नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

निसिंग। (सच कहूँ/रिंकू गोंदर) निसिंग उपतहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम के किसानों ने क्षेत्र निसिंग के लोगों को तहसील संबंधित कार्य में आ रही परेशानी को देखते हुए नायब तहसीलदार शैली मलिक को उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य अमन बब्बर, जिला प्रधान अमृतपाल बुगा, उपप्रधान जोश सिंह बालू ब्लॉक प्रधान सेवा सिंह महमल के नेतृत्व में उपतहसील कार्यालय में पहुंच किसानों तहसील परिसर में नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति न होने से परेशान क्षेत्र वासियों को जमीन की रजिस्ट्ररियां, इंतकाल, जाति, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, शादी प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यों को लेकर बहुत अधिक समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है।

नायब तहसीलदार मंगलवार व शुक्रवार को भी तहसील कार्यालय में न मिलने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके साथ ही उपतहसील में कार्यरत कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते है। जिस कारण तहसील कार्यालय में अपने काम से आने वाले लोगों को अव्यवस्थाओं को झेलनी पड़ रही है। लाइनों में लगने के बाद भी कर्मचारी का सीट पर आने का इंतजार करना पड़ता है।

न पेयजल की व्यवस्था है न शौचालय

किसान नेताओं ने बताया कि इतना ही नहीं तहसील में न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की। तहसील कार्यालय में दिनभर कुत्ते आराम करते हुए नजर आते हंै। किसान नेताओ ने शासन व प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि उपतहसील में सभी कर्मचारियों सरकार द्वारा निर्धारित समय पर पहुंचे और जनता का कार्य समय पर निपटाए। उन्होंने सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र निसिंग की इस सबसे बड़ी समस्या की और ध्यान दिया जाए। जिससे जनता को अपने कार्य के लिए भटकना न पड़े।

बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी अनिवार्य की जाए

ग्रामीणों ने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा सरकार से अनुरोध किया कि उपतहसील सहित अन्य कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी अनिवार्य की जाए जिससे कर्मचारी सुबह समय पर कार्यालय पहुंच सके। इस मौके पर बलजीत सिंह, बलविंद्र सिंह, मलकीत सिंह बुगा, प्रगट सिंह, अंग्रेज सिंह, सेवा सिंह, गोल्डी, कपूर सिंह सर्वजीत सिंह सहित अन्य किसानों ने नारेबाजी भी की।

क्या कहते हैं नायब तहसीलदार

इस संबंध में नायब तहसीलदार शैली मलिक ने बताया कि किसानों ने उपायुक्त करनाल के नाम जो ज्ञापन सौंपा है उसे उपायुक्त के पास भेज दिया जाएगा। निसिंग उपतहसील में जरनेटर खराब पड़ा था उसे भी ठीक करवा दिया गया है और तहसील परिसर में घास फूस व कबाड़े की सफाई करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालयों की सफाई भी करवाई जा रही है। जिससे यहां अपने कार्य के लिए पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।