अगले चौबीस घंटों में बारिश के आसार

Rain

कोल्ड डे तथा घने कोहरे से जल्द राहत की संभावना | Rain

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब होने के (Chance of rain in next 24 hours) कारण मैदानी इलाकों में कोल्ड डे के साथ सर्द हवाओं का असर रहा। अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश या बूंदाबांदी होने तथा घने कोहरे के आसार हैं। कोल्ड डे से कल तक राहत मिल सकती है । रात से बादल छाए रहे तथा दिन में धूप छांव का खेल चलता रहा कोल्ड डे के कारण मौसम ठंडा रहा तथा पहाड़ों पर हिमपात के कारण भी ठंड रही।

  • बठिंडा ,नारनौल, सरसा का पारा चार डिग्री, हिसार ,भिवानी ,लुधियाना ,हलवारा का पारा क्रमश: छह डिग्री रहा।
  • चंडीगढ में रात से बादल छाए रहे तथा दोपहर तक धूप नहीं निकली ।
  • दोपहर बाद गुनगुनी धूप के दर्शन तो हुए लेकिन ठंड से राहत नहीं दिला सकी ।
  • अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश की संभावना है।
  • शहर का पारा सात डिग्री , अंबाला ,पठानकोट तथा अमृतसर सात डिग्री , रोहतक आठ ,पटियाला आठ ,गुरदासपुर और दिल्ली का पारा क्रमश: आठ डिग्री रहा।
  • श्रीनगर का पारा शून्य से कम तीन डिर्ग्री , जम्मू सात डिग्री रहा।

कुल्लू, लाहौल और किन्नौर जिले में हिमपात से जनजीवन अस्त व्यस्त

 हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रूक रूक कर हो रहे भारी हिमपात से कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में आम जनजीवन चरमरा गया है। हिमपात और बारिश के कारण जगह जगह यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और बिजली आपूर्ति और टेलीफोन संचार सेवा प्रभावित हुई है।  किन्नौर जिला उपायुक्त गोपाल चंद्र ने बताया कि चितकुल और नागास्ति सहित अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। करीब 399 हिमाच्छादित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई। उन्होंने कहा कि कुनू में आज बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी जबकि चरंग गांव में जल्द बहाल हो जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।