प्रदेश में पहली बार किसानों का हुआ कर्ज माफ

Debt, Waiver

श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)।

सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान सरकार ने प्रदेश के लगभग 28 लाख किसानों का 8 हजार करोड़ रुपए की राशि का ऋण माफ किया है। पूरे प्रदेश में सरकार गांव-गांव जाकर किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्रा दे रही है।

श्री निहालचंद सोमवार को गांव 5 केएसडी में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्रा वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में 91 हजार 112 छोटे किसानों को इसका लाभ मिला है।

जिले में 292 करोड़ रुपए की राशि जो किसानों द्वारा ऋण स्वरूप दी गई थी, सरकार ने माफ कर दी है। ग्राम सेवा सहकारी समिति 5 केएसडी में 281 किसानों का 95.24 लाख रुपए रुपए की राशि का ऋण माफ हुआ, जिसमें 125 लघु सीमांत किसान 48.93 लाख रुपए तथा अन्य 156 किसानों का 95.24 लाख रुपए की राशि माफ की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।