डॉ. सी.पी. जोशी ने स्कॉटलैण्ड में स्कॉटिश पार्लियामेन्ट के सदस्यों से की मुलाकात

Dr CP Joshi
डॉ. सी.पी. जोशी ने स्कॉटलैण्ड में स्कॉटिश पार्लियामेन्ट के सदस्यों से मुलाकात की

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी (Dr CP Joshi) ने स्कॉटलैण्ड पहुँच कर वहाँ की पार्लियामेन्ट के सदस्यों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने (Scotland) स्कॉटिश पार्लियामेन्ट के सदस्य श्री संदेश गुलहने और श्रीमती पाम गोशल से एडिनबर्ग में मुलाकात की। डॉ.जोशी ने दोनों सदस्यों को राजस्थान की विधानसभा. विधायकों, विधानसभा में निर्मित राजनैतिक संग्रहालय और कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सी.पी.ए्) के माध्यम से राजस्थान में किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। डॉ.जोशी ने उन्हें विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियम के तेरहवें संस्करण की प्रति भी भेंट की। दोनों सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को स्कॉटिश पार्लियामेन्ट और वहां के सदस्यों के बारे में जानकारी दी। Rajasthan News

उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी और प्रमुख सचिव विधानसभा श्री महावीर प्रसाद शर्मा 22 जून से यू.के. स्कॉटलैण्ड और आयरलैण्ड की अध्ययन यात्रा पर हैं। डॉ. जोशी 29 जून को आयरलैण्ड पहुंचेंगे । उनका 3 जुलाई को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। Dr CP Joshi

यह भी पढ़ें:–  Uniform Civil Code News: समान नागरिक कानून अधिकार, जानें, कितना है असरदार?