नवंबर के आखिर तक निकलेगा ड्रॉ

Draws, Declared, November, DDA, Residential Plan

डीडीए की आवासीय योजना

नयी दिल्ली (एजेंसी)। डीडीए की नई आवासीय योजना का ड्रॉ नवंबर के आखिर तक निकाला जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहरी निकाय को इसके लिए 46,000 आवेदन मिले थे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज, जसोला, पीतमपुरा, पश्चिम विहार और सिरसपुर में विभिन्न आय वर्गों के लिए 12,000 फ्लैट की पेशकश कर रहा है।

डीडीए के अधिकारी ने बताया, ड्रॉ की तारीख लगभग तय हो गयी है। यह नवंबर के अंत के आसपास होगा। इस आवासीय योजना की शुरूआत 30 जून को हुई थी।

फार्म जमा करने की विस्तारित अंतिम तारीख तक 90,000 फॉर्म बिके थे। डीडीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया, फार्म भरने की आखिरी तारीख 11 सितंबर को समाप्त हो गयी थी और 46,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। फॉर्म में किसी तरह के सुधार की आखिरी तारीख दस नवंबर थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।