PAK में फिर ड्रोन अटैक, 26 की मौत

Drone Attack, Pakistan, US, Donald Trump, Network

नई दिल्ली: अमेरिका ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के कबायली इलाके में ड्रोन हमले किए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इन हमलों में 26 लोग मारे गए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी प्रेसिडेंट बनने के बाद पाकिस्तान में अमेरिकी सेना का यह चौथा ड्रोन हमला था। अमेरिका पाकिस्तान पर लगातार ये दबाव बना रहा है कि वो हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ सख्त एक्शन ले।

बता दें कि हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में नाटो सेना और इंडियन एम्बेसी पर हमले के लिए जिम्मेदार माना जाता है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अमेरिका को पाकिस्तान की भी इज्जत करनी चाहिए।

हमलों से नाराज पाकिस्तान सरकार

दो दिन में हुए दो हमलों से पाकिस्तान सरकार अमेरिका से नाराज हो गई है। फॉरेन मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने कहा- ऐसे वक्त जबकि हम अफगानिस्तान में अमन बहाली के लिए तालिबान और दूसरे संगठनों से बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका को ये हमले नहीं करने चाहिए। एक सवाल के जवाब में आसिफ ने कहा- अमेरिका को चाहिए कि वो पाकिस्तान की भी इज्जत करे। दोनों देशों के रिश्ते बेहतर बनाने का एक ही तरीका है कि हम एक-दूसरे को सम्मान की नजर से देखें।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।