चुनाव आयोग ने पकड़ी 1582 करोड़ की नगदी, शराब, सोना, चांदी

Election Commission seized 1582 crores of cash, liquor, gold, silver

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होने से चुनाव आयोग की पैनी नजर के परिणामस्वरुप 1582.19 करोड़ रुपये मूल्य की नगदी, सोना, चांदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किये जा चुके हैं। चुनाव आयोग की तरफ से तीन अप्रैल तक दी गई जानकारी के अनुसार अनुसार कुल जब्ती में 377.511 करोड़ रुपये की नगदी है। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 705.701 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ पकड़े गये हैं। सबसे अधिक मादक पदार्थ पंजाब में पकड़ा गया है। यहां 116.18 करोड़ रुपए मूल्य का 259 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

इस दौरान 157.489 करोड़ रुपये कीमत की शराब पकड़ी गयी। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14.38 करोड़ रुपये कीमत की 19.09 लाख लीटर अवैध रुप से ले जायी जा रही शराब जब्त हुई है। उत्तर प्रदेश में 35.21 करोड़ मूल्य की 12.34 लाख लीटर शराब पकड़ी गई है। राजस्थान में 5.04 करोड़ रुपए कीमत की 2.18 लाख लीटर जबकि पंजाब में 2.49 लीटर शराब पकड़ी गई जिसका मूल्य 4.75 करोड़ रुपए है। सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान 312.859 करोड़ रुपये और मुफ्त में बांटने के लिए ले जायी जा रही 28.629 करोड़ रुपये मूल्य की विभिन्न प्रकार की वस्तुएं पकड़ी गयी हैं। तमिलनाडु में 135.6 करोड़ रुपए कीमत की 884 किलोग्राम सोना.चांदी और अन्य कीमती समान जब्त किया गया जबकि उत्तर प्रदेश में 60.29 करोड़ मूल्य का 22.7 किलोग्राम सोना चांदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं पकड़ी गईं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।