आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कलां में प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को, 20 मार्च तक करें आवेदन

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। नाथूसरी कलां स्थित आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु कक्षा छटी, सातवीं, आठवीं, नौवीं व ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2023 सोमवार को दो सत्रों में किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का समय कक्षा छठी, सातवीं, आठवीं के लिए प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक तथा 9वीं व 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु समय 12 से 2 बजे तक रहेगा। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार ने बताया कि आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 है।

यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य ठेका कर्मी गरजे, भिवानी में किया प्रदर्शन

तथा आवेदन पत्र विद्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं । आवेदन पत्र भरने के उपरांत आवेदन पत्र विद्यालय में जमा करवाने होंगे। प्राचार्य रमेश कुमार ने बताया कि आरोही मॉडल स्कूल नाथूसरी कला में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिनमें 11वीं तथा 12वीं कक्षा में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय की कक्षाएं लगती है। उन्होंने बताया कि 100 छात्राओं के रहने के लिए निशुल्क हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है और स्कूल में पूर्णतया अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।