रेवाड़ी में गर्भपात करने वाले फर्जी डॉक्टरों का पर्दाफाश

Fake Doctor

महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों के कब्जे से एमटीपी किट बरामद

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को गांव बुड़ाना और धारूहेड़ा के रामजस नगर में छापे मारकर महिला समेत दो फर्जी डॉक्टरों को गर्भपात कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एमटीपी किट और गर्भपात कराने के लिए उपयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। दोनों के पास से नशीली दवाएं भी मिली हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि गांव बुड़ाना में लक्ष्मी क्लिनिक के नाम से प्रेक्टिस कर रहा एक डॉक्टर अवैध तरीके से गर्भपात कराता है।

इस सूचना के बाद उन्होंने डॉ. योगेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए फर्जी ग्राहक बनाकर बुड़ाना भेज दिया। इस टीम के साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। फर्जी ग्राहक ने जब क्लिनिक पर जाकर एमटीपी किट मांगी, तो कथित डॉक्टर ने 1 हजार की मांग की। फर्जी ग्राहक ने उसे यह राशि दे दी। इसके बाद टीम ने उसे काबू कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी नूंह के सुनारी गांव का रहने वाला संदीप पुत्र देशराज है। जांच में पाया गया कि वह फर्जी डॉक्टर है, जो बिना किसी सर्टिफिकेट के प्रेक्टिस करता रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।