पानीपत में झाड़ियों में मिला भ्रूण, केस दर्ज

Fetus sachkahoon

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पानीपत जिले में जीटी रोड के पास झाड़ियों में एक भ्रूण (Fetus) मिलने से सनसनी फैल गई। झाड़ियों की ओर गए युवक ने भ्रूण पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भू्रण को कब्जे में लेकर जांच के लिए अस्पताल भिजवाया।

डॉक्टरों के मुताबिक भ्रूण (Fetus) 2 दिन पहले का प्रतीत हो रहा है। सेक्टर-29 थाना पुलिस के अनुसार अजय निवासी गांव सिवाह ने उन्हें सूचना दी कि वह अपने दोस्त राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव सिवाह से पानीपत जा रहा था। जब वे जीटी रोड किनारे बीबीएमबी पावर हाउस के पास पहुंचे तो, वहां लघुशंका के लिए उन्होंने स्कूटी रोकी। उसने उसी दौरान सड़क किनारे झाड़ियों में भ्रूण पड़ा देखा। इसके हाथ और पैर किसी जानवर ने खा लिए थे।

भ्रूण (Fetus) का केवल मुंह और पेट दिखाई दे रहा था। भ्रूण पर कीड़े रेंग रहे थे। भ्रूण लड़के का है या लड़की का यह बता पाना पोस्टमार्टम से पहले मुश्किल है, क्योंकि भ्रूण का कमर से नीचे का हिस्सा जानवर खा चुके हैं। पुलिस ने अजय की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।