Haryana News: हिंसा के बाद नूंह में 2 दिन का कर्फ्यू, पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात

Haryana News
Haryana News हिंसा के बाद नूंह में 2 दिन का कर्फ्यू, पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात

हिंसा में 4 की मौत, 5 जिलों में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद | Haryana News

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल होने के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। आपात स्थिति से निपटने के लिए नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। Haryana Communal Clash

Haryana News
Haryana News
हिंसा के बाद नूंह में 2 दिन का कर्फ्यू, पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात

फैलते-फैलते यह हिंसा नूंह के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है, जिसके मद्देनजर इन दो जिलों के अलावा एहतियातन के तौर पर रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद सहित 5 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हंै। नूंह, फरीदाबाद एवं पलवल में मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं। हिंसा को देखते हुए बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम भी नूंह में रद्द कर दिए गए हैं। ये एग्जाम 1 और 2 अगस्त को होने थे। डीसी प्रशांत पंवार ने आज सुबह 11 बजे दोबारा सर्व समाज की बैठक बुलाई है ताकि अमन शांति बनी रहे। Haryana News

Healthy Tips: खाना खाने से पहले और बाद में कब पीना चाहिए पानी, जानिये …

उल्लेखनीय है कि नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था जिससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में खूब पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। इस हिंसा के दौरान गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक सहित अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है तथा 50 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व अन्य घायल हैं। Haryana News

इस दौरान उपद्रवियों ने 3 किमी के एरिये में जो भी वाहन दिखा, उसी में आग लगा दी। 500 से अधिक उपद्रवियों ने बस द्वारा टक्कर मारकर साइबर थाने की दीवार तोड़ दी और थाने के अंदर घुसकर डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। अंदर तोड़फोड़ भी की। थाने को आग लगाने का भी प्रयास किया। वहीं कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। और तो और हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूट ली गई, शोरूम में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को भी पीटा।

हिंसा को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले की सुध ली है। वहीं हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज ने शांति बहाली के बाद पूरा आंकलन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।