चौपटा खंड के 14 विद्यालयों के मुखियाओ और 11 स्टार अध्यापकों को किया सम्मानित किया

Sirsa News

एफएलएन कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले विद्यालयों के मुखियाओं व अध्यापकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नाथूसरी चौपटा (Sirsa News) में निपुण हरियाणा के तहत विद्यालयों में संचालित किए जा रहे एफ एल एन कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले विद्यालयों के मुखियाओं व अध्यापकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र गोदारा ने की। खंड के 14 विद्यालयों के मुखियाओ और 11 स्टार अध्यापकों को अधिकारीगण द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

एफ एल एन में शैक्षणिक सहयोग कर रही संपर्क फाउंडेशन की तरफ से सक्रिय भूमिका निभाने वाले व संपर्क पाठशाला एप्प का अधिकाधिक प्रयोग करने वाले स्टार विद्यालयों और स्टार अध्यापकों का चयन किया गया है । सम्मान समारोह में एफ एल एन कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ कपिल देव, खंड स्तर पर एफ एल एन कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य श्री अतुल्य जोशी, संपर्क के जिला समन्वयक सुश्री रमनदीप कौर , लर्निंग एंड लैंग्वेज फाउंडेशन की तरफ से मनोज सुयाल जी, खंड के सभी बीआरपी, एबीआरसी तथा स्टार विद्यालयों के मुखियाओं व स्टार अध्यापकों ने भाग लिया।

एफ एल एन जिला समन्वयक डॉ कपिल देव द्वारा खंड के स्टार अध्यापकों को कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने, संपर्क एप्प का समुचित उपयोग करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी गई, उनके द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, बालवाटिका में प्रवेश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और अध्यापकों को शिक्षण अधिगम में सुधार हेतु प्रेरित किया। खंड स्तर पर कार्यक्रम प्रभारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंधावा के प्राचार्य श्री अतुल्य जोशी द्वारा कार्यक्रम संबंधी खंड की प्रगति पर चर्चा की गई , सहयोगात्मक मेंटरिंग तथा आगामी कार्य योजना बारे दिशा निर्देश दिए गए।

Sirsa News

संपर्क के जिला समन्वयक सुश्री रमनदीप कौर के द्वारा खंड की पूरी टीम व खंड के सभी अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई दी गई। उन्होंने शिक्षण अधिगम में सुधार हेतु संपर्क फाउंडेशन के सहयोग व संपर्क ऐप की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री रामचंद्र गोदारा द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय शिक्षण कार्य कर रहे स्कूल मुखिया और अध्यापकों व खंड की बीआरपी व एबीआरसी की मेंटर्स टीम को को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और शिक्षण अधिगम को बेहतर बनाने हेतु सभी अध्यापकों को लगन व निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में खंड नाथूसरी चौपटा जिला स्तर पर अग्रणी स्थान पर रहे।

राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय मोडिया खेड़ा के स्टार अध्यापक राजीव कुमार द्वारा कक्षा कक्ष में करवाई जाने वाली बेस्ट प्रैक्टिस को सबके साथ सांझा किया गया। ((Sirsa News) ताकि अन्य सभी अध्यापक उनसे प्रेरणा लेकर अपनी कक्षा में अच्छे अभ्यासों को शामिल कर सकें। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन व व्यवस्था हनुमान कालेरा बीआरपी, रचिता वत्स बीआरपी तथा मनिंदर कौर एबीआरसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शंकर शर्मा बीआरपी द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए पूरे खंड व सभी स्टार टीचर्स को फिर से बधाई दी व और उन्हें प्रेरित किया कि वे इसी प्रकार अपने अन्य शिक्षक साथियों को भी प्रेरित करें ताकि जब एल एन के उद्देश्यों को पूर्ण किया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।