Heart to Heart with MSG Part 14 :  विचार पॉजीटिव कैसे हों? जानें, पूज्य गुरु जी के स्पेशल टिप्स

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हार्ट-टू-हार्ट एमएसजी पार्ट-14 में टैंशन फ्री खुशियों से भरा जीवन जीने के अनमोल टिप्स दिए। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि मौसम बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर थोड़ी देर पहले बादल छाए हुए थे, लेकिन अब थोड़ी-थोड़ी धूप निकल रही है। आपजी ने फरमाया कि बच्चों ने कई सवाल पूछे कि गुरु जी खुश कैसे रहें? उनमें से एक सवाल ये भी था कि कैसे खुश रहा जाए? तो खुश रहने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप दिमागी तौर पर बहुत मजबूत हों। क्योंकि जरा-सी बात होती है, उसे अगर आप एकदम से ये ले लेते हैं कि पता नहीं क्या होगा? कैसे होगा? मेरे साथ पता नहीं क्या होने वाला है? नेगेटिविटी आपके अंदर ज्यादा आ जाती है और पॉजीटिविटी कम हो जाती है। जरूरी है अपने आप को पॉजीटिव करना। पॉजीटिव कैसे हों? किस तरह से हों? बहुत सारे कारण हैं, जिससे आप पॉजीटिव रह सकते हैं। पहला कारण, सबसे बड़ा कारण, अगर आप ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा, रब्ब का नाम जपें, सुमिरन करें, भक्ति करें। जब भी आपको समय मिले थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परमात्मा को, अपने राम जी को याद करो। वो आपके अंदर एक शक्ति भर देगा, जो आपको दिखेगी नहीं। आपके अंदर शक्ति भरती जाएगी, जिससे आप एकदम से किसी चीज को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।