पूज्य गुरू जी के लाइव दर्शन करके साध—संगत का बढ़ा जोश

जगाधरी (सच कहूँ/जयमल सैनी)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन की खुशी में ब्लॉक की साध-संगत ने नामचर्चा घर में स्पैशल ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा कर मस्ती में झुमते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। इस पावन अवसर पर पंडाल को बड़े ही सुस्सजित ढंग से लड़ियों, गुब्बारों व लाइटों से सजाया गया। सेवादारों द्वारा पांडाल में देसी घी के दीए से रंगोली बनाकर बहुत ही अनोखे ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास जतिन इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर व विनती का शब्द लगवाकर करवाई।

तत्पश्चात मौके पर उपस्थित कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द बोलकर साध-संगत में जोश भर दिया। कार्यक्रम के दौरान आईटी विंग मैंबर साहिल इन्सां व एसडीओ जसबीर इन्सां ने साध-संगत को सोशल मीडिया की जानकारी दी। ओपीडी सेवाओं का भी उल्लेख किया गया। उन्होंने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। जिसपर सभी साध-संगत ने हाथ हिलाकर पूज्य गुरू जी में अपनी पूरी आस्था जताई। कार्यक्रम के अंत में सभी देश-दुनियां में अमन-शांति के लिए मालिक से 10 मिनट का सुमिरन किया गया।

सारी साध-संगत में भरपूर उत्साह और जश्न देखने को मिल रहा

वहीं आपको बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन पर डेरा सच्चा सौदा की सारी साध संगत में भरपूर उत्साह और जश्न देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूज्य गुरुजी द्वारा दर्शाए इंसानियत के मार्ग को अपनाते हुए डेरा अनुयाई मानवता भलाई के कार्य कर अपनी खुशी का इज़हार करते नजर आ रहे हैं। पूज्य गुरु जी का यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर साध संगत का हाल-चाल पूछना साध संगत का जोश और ज्यादा बढ़ा रहा है।

स्पेशन नामचर्चा के दौरान 45 मैंबर सरोज इन्सां, सचिन इन्सां, 25 मैंबर ओमप्रकाश इन्सां, ब्लॉक भंगीदास जतिन इन्सां, 15 सदस्यीय टीम मैंबर शिवओम इन्सां, ललित इन्सां, रिंकू इन्सां, भूपेंदर इन्सां, पवन इन्सां, अशोक इन्सां खारवन, राकेश इन्सां, मामचंद इन्सां, एसडीओ जसबीर इन्सां, संजीव इन्सां बुड़िया, सुरेश इन्सां, आईटी विंग मैंबर वैशाली, साहिल इन्सां, गुरचरन, जागीर, डॉ. अंजलि इन्सां, चमनलाल, प्रिंस, रूबी इन्सां, रीना इन्सां, अनिल उधमगढ़ माजरी व आशु खारवन सहित अन्य साध-संगत इस पावन अवसर पर उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।