इटली भेजने का झांसा देकर ईरान में बनाया बंधक, 12 लाख हड़पे

Mansa News
Mansa News: मूसेवाला की मां के फर्जी साइन कर पेंशन का फार्म भरा, केस दर्ज

पीड़ित के जीजा की शिकायत पर दो कबूतरबाजों पर केस दर्ज | Jind News

जींद (सच कहूँ न्यूज)। Jind News: इटली भेजने का झांसा देकर ईरान में बंधक बना 12 लाख रुपये हडपने पर सदर थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, बंधक बनाने, इमीगे्रशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। Jind News

गांव बड़नपुर निवासी ऋषिपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका साला गांव दालमवाला निवासी नरेंद्र बेरोजगार है। गांव के ही विनय ने उसे बताया कि वह तथा गांव किठाना निवासी अशोक युवकों को विदेश भेजने का कार्य करते हैं। वह नरेंद्र को इटली भेज कर नौकरी लगवा देगा। जिसकी एवज में 12 लाख रुपये लगेंगे। दो लाख रुपये पहले तथा बकाया राशि इटली पहुंचने के बाद देनी होगी। Jind News

दोनों आरोपितों ने उसके साले का पासपोर्ट बनवा दिया। पासपोर्ट, एयर टिकट तथा वीजा लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये गांव दालमवाला में दे दिए गए। गत 13 फरवरी को आरोपितों ने उसके साले का दिल्ली भेज दिया। गत चार अप्रैल को उसे ईरान भेज दिया गया। आरोपितों ने उन्हें बताया कि नरेंद्र इटली पहुंच गया है। बकाया राशि और डाल दो। जिस पर उसने आरजीटीएस के माध्यम से आरोपितों के खाते में नौ लाख रुपये की राशि भेजी। बाद में उन्हें पता चला कि उसके साले की गर्दन पर चाकू रखकर इटली पहुंचना फोन पर कहलवाया गया था। जबकि नरेंद्र को ईरान में ही बंधक बनाया हुआ है। Jind News

सदर थाना पुलिस ने ऋषिपाल की शिकायत पर विनय तथा अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी, बंधक बनाने, ईमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि व्यक्ति ने दो लोगों पर विदेश भेजने के नाम राशि हड़पने तथा बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। Jind News

यह भी पढ़ें:– कन्या कॉलेज में गुड़ी पड़वा कार्यक्रम का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here