तेज रफ्तार बाइक व ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत

Bathinda Road Accident
हादसे में क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहन।

बठिंडा हुए हादसे में बाइक के परखच्चे उड़े, ऑटो पलटियां खाते हुए दूर जा गिरा

  • ऑटो सवार 2 घायल सवारियों का अस्पताल में चल रहा इलाज

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) शहर के संतपुरा रोड पर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार बाइक व ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। (Bathinda Road Accident) हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि ऑटो पलटियां खाते हुए रेलवे लाइन के पास जा गिरा। घटना में आॅटो व बाइक सवार 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने बाइक सवार दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि ऑटो सवार घायल सवारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:– पॉवरकॉम की लापरवाही से सरकार को लग रहा लाखों का चूना

4 एंबुलेंस मौके पर पहुंची

जानकारी के अनुसार संतपुरा रोड पर ओवरब्रिज के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी। बैरिकेडिंग के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार बाइक व आॅटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 लोगों के साथ ही आॅटो में बैठी 2 सवारियों के गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेल्फेयर सोसाइटी की 4 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। संस्था के वालंटियर्स द्वारा सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 2 बाइक सवारों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रंजीत कुमार (24 वर्ष) पुत्र बंटी सिंह निवासी जनता नगर तथा अनिल कुमार (26 वर्ष) पुत्र वीर सिंह निवासी जनता नगर के तौर पर हुई है।

वहीं, घायलों की पहचान अभिषेक (25 वर्ष) पुत्र एसके, एसके शंकर (50 वर्ष) पुत्र चिंकू प्रसाद निवासी एनएफएल टाउनशिप के तौर पर हुई। (Bathinda Road Accident) आॅटो सवार दिल्ली से आए थे। रेलवे स्टेशन से बठिंडा एनएफएल टाउनशिप अपने घर जा रहे थे। जबकि बाइक सवार स्टेशन की तरफ जा रहे थे। घायलों तथा मृतकों के पास से मिले 2 मोबाइल, एक लैपटाप तथा बैग आदि संस्था सदस्यों द्वारा उनके परिजनों के हवाले कर दिए।