दर्शकों को खूब लुभा रही हैं हाई टेक रामलीलाएं

Ramleela

नयी दिल्ली (एजेंसी)। नवीनतम ऑडियो-विजुअल तकनीक ने इस बार राजधानी की रामलीलाओं को आधुनिक बना दिया है जिसमें एलईडी तकनीक का इस्तेमाल कर 3डी प्रभाव के जरिये दर्शकों को लुभाया जा रहा है।

हर बार की तरह इस बार भी राजधानी के विभिन्न इलाकों में रामलीलाअों के आयोजन के साथ ही श्रीराम भारतीय कला केन्द्र की ओर से संगीत एवं नृत्य-नाटिका के माध्यम से संपूर्ण रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

इसमें नवीनतम ऑडियो-विजुअल तकनीक के इस्तेमाल के अलावा मंच पर 3डी प्रभाव लाने के लिए बैकग्राउंड में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। नृत्य-नाटिका का नाम ‘श्रीराम’ है और इसमें दो घंटे 40 मिनट की अवधि के दौरान संपूर्ण रामायण दिखाई जाती है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।