अवतार दिवस : अनंत श्रद्धा, अटूट विश्वास

Shah-Satnam-Ji-Incarnation-

पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 101वें पावन अवतार दिवस पर छोटे पड़े पंडाल (Shah Satnam Ji Incarnation day)

4550 यूनिट रक्तदान,  1375 की हुई स्वास्थ्य जांच

सच कहूँ / सुनील वर्मा सरसा। सच्चे सतगुरु मुर्शिद-ए-कामिल के प्रति अनंत श्रद्धा और अटूट विश्वास का नजारा आज देखने को मिला, शाह सतनाम जी धाम में। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन 101वें पवित्र अवतार दिवस पर ( Shah Satnam Ji Incarnation day ) पहुंची साध-संगत का उत्साह हिलोरे मार रहा था कि विशाल पंडाल भी छोटा पड़ गया। पंडाल में कहीं भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इस पावन अवसर सतगुरु के दिखाए रास्ते पर चलते साध-संगत ने 4550 यूनिट रक्त दान करने के साथ-साथ भलाई के विभिन्न कार्य किए।

शुक्रवार शाम से साध-संगत डेरा सच्चा सौदा पहुंचना शुरू हो गई और शनिवार को नामचर्चा की समाप्ति तक यह क्रम निरंतर जारी रहा। नामचर्चा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक था। परंतु आलम यह था कि नामचर्चा शुरू होने से पहले ही पंडाल खचाखच भर गया। दरबार को आने वाली सभी सड़कों पर कई किलोमीटर तक साध-संगत के वाहनों की कतारें लगी हुई थी। जहां तक नजर जाए, संगत ही संगत थी। नामचर्चा में डेरा श्रद्धालु ढोल और बैंड-बाजे की धुनों पर नाचते हुए पहुंच रहे थे। लाखों की तादाद के बावजूद साध-संगत ने बड़ी श्रद्धा भावना से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकॉर्डिड अनमोल वचनों को श्रवण किया। वहीं पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के परोपकारों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर चलाई गई।

  • ट्रैफिक समिति की तरफ से अलग-अलग राज्यों के एक दर्जन से अधिक ट्रैफिक ग्राउंड बनाए गए।
  • 100 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बनाए गए टैफिक ग्राउंडों में बड़ी व्यवस्था से वाहनों को खड़ा किया गया।

 आशियाना मुहिम के तहत जरूरतमंदों को दी मकानों की चाबियां, दर्जनों लोगों को बांटे गर्म वस्त्र

  • डेरा श्रद्धालुओं ने मानवता भलाई के कार्यों को रफ्तार देते हुए जरूरतमंद दर्जनों लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए।
  • वहीं आशियाना मुहिम के तहत ब्लॉकों की साध-संगत द्वारा बनाकर दिए मकानों की चाबियां भी पात्र परिवारों को सौंपी।
  • इस दौरान भक्तयौद्धा सहित 10 नवयुगल वैवाहिक बंधन में बंधे।
  • 342 सदस्यों ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग व टीनएज की सदस्यता ली।
  • इसके अलावा 208 बहनों ने यूथ वीरांगना समिति की सदस्यता ली।
  • वहीं नामचर्चा की समाप्ति पर लाखों की संख्या में पहुंची हुई साध-संगत

         को कुछ ही मिनटों में लंगर भोजन व प्रशाद खिला दिया गया।

Holy-avatar-day-9

DSS2

DSS3

Holy-avatar-day-5

Holy-avatar-day-1

Holy-avatar-day-16-....

Holy-avatar-day-8

Holy-avatar-day10

Holy-avatar-day-12

Holy-avatar-day-14

Holy-avatar-day-16

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।