गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

Home and Health Minister Anil Vij gave instructions to officials of Health Department

‘वीआईपी मूवमेंट में कोरोना मरीजों के इलाज में न हो कोई कोताही’

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा के स्वास्थ्य एंवम गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश के अस्पतालों में वीआईपी मूवमेंट के दौरान कोरोना के मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए कड़ा संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

मंत्री अनिल विज ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी सिविल सर्जन इस बात को सुनिश्चित करें कि अस्पताल में किसी भी वीआईपी मूवमेंट के दौरान कोरोना पीड़ितों का इलाज और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना के मरीज और उनका इलाज है। बता दें कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल विभिन्न जिलों के अस्पतालों के दौरे पर थे। जिस दौरान कोरोना पीड़ित मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। मरीजों को होने वाली समस्याओं के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी अस्पतालों के सीएमओ को ये निर्देश दिए।

सभी संस्थाएं और संगठन चलाएं रोटी बैंक

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश की सभी संस्थाओं और संगठनों से रोटी बैंक चलाने का अनुरोध किया है कि इस मुहिम से प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों को पौष्टिक आहार मिलेगा, जिससे उनमें इस बीमारी से लड़ने की ताकत मिलेगी। अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में चलाई गई रोटी बैंक की ये मुहिम पूरे देश में एक नई मिसाल कायम करेगी। विज ने अम्बाला छावनी में चलाए जा रहे रोटी बैंक की सराहना करते हुए कहा कि मरीजों को इलाज के लिए अच्छी दवाईयों का साथ अच्छे व पौष्टिक आहार की भी आवश्यकता होती है, ऐसे में रोटी बैंक आरम्भ कर मरीजों की दिन रात सेवा करने वाले सदस्य तारीफ के काबिल हैं, जिन्होंने मानवता की एक अनूठी मिसाल कायम की है।

यूएसए इंडिया संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि यूएसए में एक यूएसए इंडिया नाम की भारतीयों की संस्था है, जिन्होंने हरियाणा को ढाई सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर देने का फैसला किया है, जिसकी पहली खेप 112 कंसंट्रेटर आ रहे हैं। मंत्री अनिल विज ने ट्वीट के माध्यम से यूएसए इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने इसके लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदेव पुरी से बात की है कि अमेरिका से उनको फ्री एयरलिफ्ट कर लिया जाए और उन्होंने इसके लिए सहमति भी प्रदान की है।

रोहित सरदाना के निधन पर जताया दु:ख

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। विज ने ट्वीट किया कि आज तक के वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना के स्वर्गवास से बहुत दुखी हूँ। पत्रकार जगत का एक उदयीमान सितारा कहीं छुप गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।