आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को ‘एग्जंपलरी लीडरशिप’

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर छाए आवासन मंडल | Rajasthan Housing Board

  • मंडल को मिला एशिया’ज बेस्ट एंप्लॉयर ब्रांड अवार्ड-2023
  • बोर्ड को 4 वर्षों में मिले 35 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान आवासन मंडल देशभर में कामयाबी के झंडे गाड़ने के बाद विदेशी धरा पर भी राजस्थान को गौरवान्वित कर रहा है। सिंगापुर में मंडल को दो और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिताबों से नवाजा गया। सिंगापुर के होटल पैन पेसिफिक में हुए एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को द वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस की ओर से एग्जंपलरी लीडरशिप एंड सीएसआर इनीशिएटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मंडल ने एशिया’ज बेस्ट एंप्लॉयर ब्रांड अवार्ड-2023 हासिल किया। हर बार की तरह इस बार भी आवासन आयुक्त ने स्वयं न जाकर टीम के वरिष्ठ अधिकारियों को खिताब लेने विदेश भेजा। अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता विजय अग्रवाल और उप वित्तीय सलाहकार ओपी बुटोलिया ने आयुक्त की ओर से यह सम्मान हासिल किया। Rajasthan Housing Board

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा 4 वर्ष पूर्व तक मंडल के जिन अधिकारियों को नाकारा कहकर मंडल को बंद करने की सिफारिश की जाने लगी थी वही अधिकारी अब देश-विदेश में जाकर मंडल के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अवार्ड बटोर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब कार्मिकों के जोश जज्बे और बेहतर लीडरशिप का ही परिणाम है। कार्मिकों की ऊर्जा ने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों का यह सिलसिला कभी बंद नहीं होगा।

गौरतलब है कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 35 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेस-गोल्ड अवार्ड’ और नरेडको द्वारा दिए ‘रियल एस्टेट कॉन्क्लेव’,’ओएमजी-बुक ऑफ रिकार्डस’ जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: यूटीएस एप से बुक हुए 3 लाख 29 हजार अनारक्षित टिकट