IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत के गानों पर झूमे करीब सवा लाख दर्शक

CSK vs GT

चेन्नई। गुजरात के बीच मुकाबले से पहले (IPL 2023 Opening Ceremony) ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले ओपनिंग सेरमनी में लगभग एक लाख दर्शक भाग ले रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स अपना परफॉर्मेंस दी हैं। चार सीजन के बाद ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। आखिरी बार साल 2018 के आईपीएल सीजन में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी।

आईपीएल के रंग में रंगी लखनऊ मेट्रो

पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेजबानी (IPL-2023-Opening-Ceremony) कर रही नवाब नगरी लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मैचों के दौरान क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिये लखनऊ मेट्रो ने मैच वाले दिन रात 1230 बजे तक संचालन जारी रखने की घोषणा की है।

इसी क्रम में गुरूवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) थीम पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। एलएसजी के करन शर्मा, युद्धवीर सिंह और मोहसिन खान के साथ टीम के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट व यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन का उद्घाटन किया। यही नहीं, क्रिकेट प्रेमी बच्चों, नन्हे खिलाड़ियों व टीम के क्रिकेटर्स के साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक यात्रा भी की।

इस दौरान उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। कई बच्चों (IPL-2023-Opening-Ceremony) ने तो खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली और आटोग्राफ भी लिए। मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आईपीएल सीजन के दौरान इकाना स्टेडियम में रात तक होने वाले मैचों के दौरान एलएसजी थीम की यह ट्रेनें देर रात 12:30 बजे तक चलेंगी और बाकी दिनों में अपने नियमित समय पर चलेंगी।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए डे-नाइट आईपीएल मैचों के दौरान IPL-2023 Opening Ceremony ) इकाना स्टेडियम तक आने जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एलएसजी टीम प्रबंधन के साथ हाथ मिलाते हुए लखनऊ मेट्रो की टीम भी लखनऊ सुपर जाइंट्स को चीयर करने और सपोर्ट करने के लिए तैयार है। मैच देखने वालों के लिए मेट्रो प्रबंधन एलएसजी थीम पर सजी तीन विशेष मेट्रो ट्रेनें चलाएगा। यही नहीं, लखनऊ मेट्रो की ओर से एक सेल्फी प्रतियोगिता भी शुरू की जा रही है और भाग्यशाली विजेताओं को विशेष रूप से खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एलएसजी टी-शर्ट जीतने का मौका मिलेगा।

आईपीएल से बाहर हुए मुकेश चौधरी | IPL-2023 Opening Ceremony

 चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पूर्व ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार रात इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुपर किंग्स ने मुकेश की जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश सिंह को स्क्वाड में शामिल किया है। पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करने वाले मुकेश चौधरी कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर से उभर रहे हैं, जिसके लिये उन्होंने बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए का रुख किया है।

सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले की नीलामी के दौरान मुकेश को 20 लाख रुपये की मूल कीमत पर खरीदा था। महाराष्ट्र के इस वामहस्त गेंदबाज ने 13 मैचों में कुल 16 विकेट लिये। वह दिसंबर 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के बाद से क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।
गौरतलब है कि सुपर किंग्स के ऑलराउंडर काइल जेमिसन पहले ही चोट के कारण आईपीएल के इस सत्र से बाहर हो गये हैं और फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर सिसंदा मगाला को टीम में शामिल किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।