जयललिता पुण्यतिथि: अन्ना द्रमुक ने निकाला मौन जुलूस

Jayalalitha Puanyithithi Anna DMK Took Away Silent Process

कार्यकर्ताओं ने जयललिता की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की

चेन्नई (एजेंसी)। तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक कषगम (अन्ना द्रमुक) के (Jayalalitha Puanyithithi Anna DMK Took Away Silent Process) कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को मौन जुलूस निकाला और उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम काली कमीज पहनकर राज्य के मंत्रियों, सांसदों तथा सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ मौन जुलूस में शामिल हुए जो मरीना तट पर स्थित कलाइवनर अरंगम से शुरू हुआ और सुश्री जयललिता की समाधि पर समाप्त हुआ।

सुश्री जयललिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अन्ना द्रमुक के कार्यकर्ताओं ने राज्य के 20 विधानसभा सीटों के उप चुनावों तथा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने और जीत को दिवंगत नेता को समर्पित करने का प्रण लिया। पनीरसेल्वम ने पलानीस्वामी और अन्य को संकल्प दिलाया। बाद में अन्ना द्रमुक के सदस्यों ने सुश्री जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। अन्ना द्रमुक के सैकड़ों कार्यकर्ता दिवंगत जयललिता की तस्वीर लिए हुए राज्य के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे, जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया और यातायात धीमा पड़ गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।