जार्डन हत्याकांड की एसओजी जांच शुरू

Jordanian, Massacre, Begins, SOG, Probe

एएसपी संजीव भटनागर ने देखा घटनास्थल

श्रीगंगानगर ।

हिस्ट्रीशीटर विनोद श्योराण उर्फ जार्डन हत्याकांड की एसओजी जांच शुरू हो गई है। इसके साथ साथ पंजाब पुलिस की उस टीम का भी साथ लिया जाएगा, जिसने कुछ समय पहले विक्की गोंडा का इनकाउंटर किया था। जॉर्डन की हत्या के सिलसिले मेँ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जवाहर नगर थाना में आईपीसी की धारा 302, 143, 120 व 27 आर्म्स एक्ट मेँ एफआईआर दर्ज हुई है। एसओजी के एडि एसपी संजीव भटनागर ने श्रीगंगानगर पहुँच कर जांच शुरु कर दी हैं। पंजाब पुलिस के विक्रम जीत सिंह बराड़ भी टीम के साथ गंगानगर आ चुके हैं। एसओजी के आईजी दिनेश एम राजन के आदेश भी एसपी आॅफिस आ गए। इस आदेश में कहा गया है कि एसओजी के एडि एसपी संजीव भटनागर के पर्यवेक्षण मेँ एक टीम का गठन किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि जिला पुलिस श्रीगंगानगर के साथ समन्वय स्थापित कर अपराध मेँ शामिल संगठित अपराधियों को पकड़ने की कार्यवाही करे। वहीं जार्डन के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जार्डन के शरीर में 16 गोलियां लगी हुई थी।
इससे पूर्व जार्डन के परिजनों ने एसओजी से जांच करवाने की मांग को लेकर पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया था जिसको लेकर आज सुबह से ही गहमागहमी रही। शहर के अनेक जनप्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर से मुलाकात करने पहुंचे जिनमें बिहाणी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गौड़, भाजपा युवा मोर्चा के रमजान अली, नगर परिषद के उप सभापति लक्की दावड़ा, पार्षद पवन गौड़, पार्षद संदीप शर्मा, पार्षद धर्मपाल श्योराण सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे। इन जनप्रतिनिधियों ने कहाकि जब तक हत्याकांड की जांच एसओजी से करवाने के आदेश जारी नहीं होते, वह पोस्टमार्टम नहीं करवायेंगे।

इस पर पुलिस अधीक्षक ने जयपुर में एसओजी आईजी दिनेश एनएम से बातचीत करके मामले की जानकारी दी। एसओजी आईजी ने तुरंत ही जॉर्डन हत्याकांड को लेकर जवाहरनगर पुलिस थाना में दर्ज मुकदमा नम्बर 290, धारा 302, 143, 120 बी की जांच एसओजी के एएसपी संजीव भटनागर के नेतृत्व में टीम गठित करने के आदेश जारी कर दिए। इन आदेशों की प्रति शिष्टमण्डल को सौंप दी गई।
विदित रहे कि मीरा मार्ग पर स्थित एक जिम में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे एचएस जॉर्डन की हत्या के बाद परिजनों ने इस हत्याकांड की जांच एसओजी (स्पेशल आॅपरेशन गु्रप) से जांच करवाने की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया था। ऐसे में कल से शव जिला अस्पताल के मुर्दा घर में पड़ा है।

एसओजी एएसपी ने देखा घटनास्थल

स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी)ने जॉर्डन हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। एसओजी के एएसपी पूरी टीम के साथ आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। एएसपी संजीव भटनागर ने जवाहरनगर पुलिस के साथ मीरा मार्ग पर स्थित जिम में पहुंचे। श्री भटनागर ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर, एएसपी सुरेन्द्र ासंह राठौड़ व पुलिस उप अधीक्षक तुलसीदास पुरोहित से मुलाकात करके घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपनी टीम के साथ हर पहलू पर चर्चा की। उन्होंने हत्यारों के सीसीटीवी फुटेज भी देखे। एसओजी के साथ जिला पुलिस के अधिकारी भी इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अज्ञात युवकों के बारे में सुराग जुटाने में लगे हुए हैं। पुलिए अधीक्षक के आदेश पर महिला पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र पूनियां, जवाहरनगर एसएचओ प्रशांत कौशिक, कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्रोई जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।