Punjab News: अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तानी पन्नू ने किया बड़ा ऐलान, सुरक्षा बल अलर्ट

Gurpatwant Singh Pannun
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani Pannu) ने वारिस पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह के समर्थन में एक वीडियो जारी किया है। पन्नू ने कहा है कि पंजाब के लोग 29 अप्रैल को बैलगाड़ी और ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर खड़े कर दें। पन्नू ने कहा कि 23 मई को सिडनी शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमृतपाल मामले में जवाब मांगा जाएगा। पन्नू ने कहा कि इस बार मामला जमीन का नहीं बल्कि जमीर का है। 29 अप्रैल को पंजाब को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। ट्रेन रोकने की आवाज डिब्रूगढ़ जेल तक पहुंचे ताकि पता चले कि पंजाब के नौजवानों का जमीर जागा हुआ है। उन्होंने कहा है कि अमृतसर से फिरोजपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं चलनी चाहिए। पन्नू इससे पहले कई वीडियो जारी कर चुका है।

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अलर्ट | Khalistani Pannu

पन्नू की धमकी के बाद लुधियाना रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पेट्रोलिंग और सुरक्षा बढ़ाने के लिए 41 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को जीआरपी को दिया गया है। रेलवे स्टेशनों और पुलिस चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर तैनात अतिरिक्त बल में एक सब-इंस्पेक्टर, पांच कांस्टेबल और 35 होमगार्ड शामिल हैं, जो जीआरपी की सहायता करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।