हरियाणा पुलिसकर्मियों की हुई मौज, खट्टर सरकार ने की अनेक भत्तों की घोषणा

Manohar Lal

‘प्रहरी ऐप’ लाँच

पंचकूला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) ने नशा मुक्त हरियाणा कार्यक्रम को लेकर आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए अनेक घोषणाएं की हैं। खट्टर की इन घोषणाओं में निरीक्षक रैंक तक के अधिकारियों और कर्मियों के लिए पहली बार मासिक मोबाइल भत्ता देना शामिल है। अब कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को 200 रुपये, सहायक उप-निरीक्षक को 250 रुपये, उप-निरीक्षक को 300 रुपये और निरीक्षकों के लिए 400 रुपये प्रतिमाह मोबाईल फोन भत्ता मिलेगा। Prahari App

इसी प्रकार सभी थानों में तैनात मुंशियों को आतिथ्य सत्कार हेतु 3000 रुपये की मासिक राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भत्ता देने का उद्देश्य थानों की कार्यप्रणाली और दक्षता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी, चाहे उनकी पोस्टिंग कहीं भी हो, प्रति माह अधिकतम 20 दैनिक भत्ते ले सकेंगे। इससे पहले यह थानों में तैनात कर्मियों के लिए था।

देश में अपनी तरह का यह पहला निर्णय है जब किसी मुख्यमंत्री ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने जैसे गम्भीर विषय पर सीधे थाना प्रभारियों, मुंशी और जांच अधिकारियों के साथ संवाद किया है। खट्टर ने हरियाणा पुलिस की प्रहरी ऐप भी लांच की। प्रहरी ऐप ग्राम प्रहरी योजना के तहत शुरू की गई एक नई पहल है, जिसे गत एक जनवरी को पुलिस ने शुरू किया था। इस योजना के तहत, पुलिस कर्मी हर 15 दिनों में अपने सम्बंधित क्षेत्रों के गांवों का दौरा करते हैं, जिसका लक्ष्य लोगों को सेवा, सुरक्षा और सहयोग प्रदान करना है। पुलिसकर्मी इस दौरान संदिग्ध आपराधिक तत्वों की के बारे में जानकारी एकत्रित करते हैं तथा ग्रामीणों का किसी भी मुद्दे के हल में सहयोग भी करते हैं। पुलिस अधिकारी 75 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों से भी सम्पर्क कर उनकी समस्याओं या दिक्कतों का भी समाधान करते हैं।

खट्टर ने इस मौके पर ऐप लॉंच (Prahari App) करने अलावा पुलिस के प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण किया जिसमें महाभारत का रथ और भगवद गीता की शिक्षाओं को दशार्या गया है। यह प्रतीक ‘कर्मण्येवाधिकारस्त’ का मजबूत संदेश देते हुये प्रत्येक पुलिसकर्मी को बिना डर के कर्तव्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। यह प्रतीक चिन्ह राज्य पुलिस के सभी रैंक की वर्दी पर सजेगा। Manohar Lal

यह भी पढ़ें:– कर्मचारियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं निधि आपके निकट कार्यक्रम : अनुरंजन कपूर