टिकट नहीं मिलने पर धनखड़ का इस्तीफा

Kuldeep Dhankhar

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी नेता कुलदीप धनकड़ (Kuldeep Dhankhar) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। धनकड़ ने टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने कहा कि अब वह बागी होकर विराटनगर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके बजाय श्री फूलचंद भिंडा को प्रत्याशी बनाकर विराट नगर की जनता का अपमान किया है। उल्लेखनीय है कि विराटनगर से मौजूदा विधायक श्री भिंडा को पार्टी ने फिर अपना उम्मीदवार बनाया हैं। धनकड़ पिछले बीस वर्षों से भी अधिक समय से भाजपा में सक्रिय थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।