भरभरा कर गिरा सुरजावली में मजदूर का पक्का मकान

Bulandshahr News
बाल बाल बचा पांच सदस्यीय परिवार

बाल बाल बचा पांच सदस्यीय परिवार | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) तहसील बुलन्दशहर ब्लॉक लखावटी अंतर्गत ग्राम सुरजावली (Surjawali) में बुधवार की रात्रि में एक पक्का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। परिवार संयोगवश बाहर आंगन में सोया हुआ था इसलिए हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया। Bulandshahr News

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी मनोज पुत्र विजेंद्र सिंह लोधी भूमिहीन है और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता आ रहा है। इंद्रा आवास योजना अंतर्गत उसका मकान लगभग पंद्रह साल पहले सरकारी मदद से बनवाया गया था। परिवार में मनोज की पत्नी और दो बेटियां एक बेटा है। बुद्ववार को परिवार गर्मी अधिक होने के चलते बाहर आंगन में सोया हुआ था। मध्य रात्रि में अचानक मकान लैंटर सहित भरभरा कर गिर गया। परिजनों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई। Bulandshahr News

ग्राम प्रधान गजराज सिंह ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी और पीड़ित परिवार की मदद की गुहार लगाई। ग्राम प्रधान ने बताया कि पीड़ित परिवार मकान गिरने से गंभीर आर्थिक संकट से घिर गया है।
गुरुवार सुबह लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने गांव पहुंच कर मौका मुआयना किया और क्षति का आकलन किया। उन्होंने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देने की बात कही है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– शिकोहाबाद में युवकों ने महिला से की लाखों की टप्पेबाजी