खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, जिस होटल में थी आरसीबी उसी से 3 आरोपी भी गिरफ्तार

Virat Kohli

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) दिग्गज खिलाड़ियों से सजी विराट कोहली वाली (Players Security Breach) आरसीबी की टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। चंडीगढ़ के जिस होटल में टीम ठहरी थी उसी होटल से 3 हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे दीपक टीनू के साथी को भी गिफ्तार गया है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फरमान…ऐसा न करने पर नहीं दे सकेंगे एग्जाम

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की गई (Virat Kohli) तो उन्होंने बताया कि वे खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे। जानकारी देते हुए आईटी पार्क थाना के एसएचओ रोहताश यादन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सट्टे से संबंधित भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर किया आरोपियों को गिरफ्तार

बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस को 20 अप्रैल को सूचना मिली थी कि जिस होटल में आरसीबी की टीम ठहरी है उसी होटल में 3 अपराधियों ने भी कमरा बुक कराया है। गुप्त सूचना के आधार पर आईटी पार्क थाना एसएचओ, इंस्पेक्टर रोहताश यादव ने तत्काल प्रभाव से रात करीब 10 बजे अपनी टीम के साथ होटल में छापेमारी करके उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जीरकपुर की रॉयल एस्टेट सोसाइटी निवासी रोहित (33), सेक्टर-23 बापूधाम कॉलोनी निवासी मोहित भारद्वाज (33) एवं हरियाणा के जिला झज्जर,बहादुरगढ़ के रहने वाले नवीन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को प्रिवेंटिव एक्शन की कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया है।

मूसेवाला के हत्यारे गैंगस्टर का साथी है मोहित

पुलिस जांच में पता चला है कि सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी का मोहित भारद्वाज को इससे पहले चंड़ीगढ़ क्राइम सेल ने अक्तूबर 2022 में गिरफ्तार किया था। वह सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे गैंगस्टर दीपक टीनू का साथी है। उसे जिला क्राइम सेल ने एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। इसी एवज में उस पर आईटी पार्क थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। इसी प्रकार सरकारी कर्मचारी से मारपीट एवं तीसरा मामला सेक्टर 7 के ग्राफो क्लब के बाहर मारपीट करने का दर्ज हुआ था।

दूसरा आरोपी रिम्मी गोलीकांड का आरोपी

वहीं गिरफ्तार आरोपियों में रोहित उर्फ रिम्मी सेक्टर-26 की बापूधाम कॉलोनी निवासी है। 2018 में एफबार क्लब में भाजपा नेता के जन्मदिन पार्टी में गोली (Players Security Breach) चलने की घटना में रोहित उर्फ रिम्मी का नाम भी शामिल था। 20 नवंबर, 2018 को मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ का निवासी नवीन के खिलाफ 2019 में पंचकूला सेक्टर-20 के शोरूम में डकैती का केस दर्ज किया गया था। डकैती में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था। उस पर अंबाला में भी दो केस दर्ज बताए जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।