लुधियाना में जहरीली गैस का रिसाव, पांच कर्मचारी बेहाश, इलाके में हड़कंप

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में मंगलवार तड़के एक गैस भंडारण इकाई में एक टैंकर से तरल कार्बन डाइआॅक्साइड के रिसाव के बाद कम से कम पांच मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं तथा एनडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है। लुधियाना के एडीसी राहुल चाबा और विधायक सुश्री छीना ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि घटना की जांच करवाई जाएगी। पुलिस आयुक्त डॉ कौस्तुभ शर्मा और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी और दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची हैं। कुछ ही समय में लीकेज को बंद कर दिया गया। पुलिस ने प्लांट की तरफ जाने वाले लगभग डेढ़ किलोमीटर के रास्तों को बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि हरप्रीत आक्सीजन प्लांट में सुबह आठ बजे सेल टेक्क कंपनी का कार्बन डाईआक्साइड का एक टैंकर पहुंचा था। जैसे ही गैस को प्लांट में शिफ्ट किया जाने लगा तो पाइप में लीकेज हो गई। लुधियाना के अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) राहुल चाबा ने कहा कि टैंकर वेलटेक इक्विपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में लीक हो गया, जहां कम से कम चार कर्मचारी मौके पर थे, जब वाहन से परिसर में गैस स्थानांतरित की जा रही थी। उन्होने कहा,ह्ल मौके पर हालांकि मौजूद सभी चार कर्मचारी सुरक्षित थे और उन्होंने तुरंत कारखाने के मालिक को रिसाव की सूचना दी, पास के कपड़ा कारखाने के पांच अन्य श्रमिकों को गैस के कारण चक्कर आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि सभी पांच लोग खतरे से बाहर हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।