एलजी कंपनी ने 15 छात्रों को नौकरी के लिए चुना

LG Company, Selected, Students, Job, Punjab

दो लाख 50 हजार का सालाना पैकेज मिलेगा

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूूज)। भाई महा सिंह कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग में एलजी इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नोएडा की ओर से प्लेसमेंट कैंप लगाया गया। इसमें आदेश कैंपस फरीदकोट के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. एसके माहला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एडवाइजर टू डायरेक्टर इंजीनियर एसपी मोंगा, आदेश पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश, मालवा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल इंजीनियर बलकार सिंह विशेषातिथि के रूप में पहुंचे।

कैंप में कंपनी के एचआर मैनेजर दीपक आर्य ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सामान का उत्पादन करती है। दुनिया में हर क्षेत्र में कंपनी के सामान बिकते हैं। प्लेसमेंट अफसर इंजीनियर लवनीश बांसल ने बताया कि इस कैंप में 39 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें से 15 को टेलीफोनिक और पर्सनल इंटरव्यू के बाद ग्रुप डिस्कशन के लिए चुना गया। इनमें से एमसीए की छात्रा हरमनदीप कौर और ईसीई के छात्र अनमोल मोंगा को नौकरी के लिए चुना गया। इन विद्यार्थियों को दो लाख 50 हजार रुपये सालाना पैकेज मिलेगा। इस मौके प्रिंसिपल प्रो. दलबीर सिंह, इंजीनियर मनदीप सिंह, प्रो. जसविंदरपाल शर्मा, बीरइंदर कौर सहित समूह स्टाफ भी उपस्थित था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।