Mahila Samman Savings Certificate 2023: महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू , महिलाओं को मिलेगा लाभ

Mahila-Samman-Savings-Certificate

नई दिल्ली। 1 अप्रैल 2023 से नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू होने (Mahila Samman Savings Certificate 2023) जा रहा है। 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए विशेष जमा योजना की घोषणा की थी, अब महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं। वित्त मंत्रालय ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के संबंध में गजट अधिसूचना जारी की है।

नाबालिग लड़की के नाम पर 31 मार्च 2025 तक खाता खुलवाया जा सकता है

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, महिला (Mahila Samman Savings Certificate 2023) सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के तहत केवल दो साल की जमा राशि पर महिलाओं को 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस योजना की डिटेल्स पर गौर करें तो महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट योजना के तहत केवल महिलाएं ही खाता खुलवा सकती हैं। या अभिभावक नाबालिग लड़की के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में महिला या नाबालिग लड़की के नाम पर 31 मार्च 2025 तक खाता खुलवाया जा सकता है।

Mahila-Samman-Savings-Certificate

2 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता

नोटिफिकेशन के मुताबिक महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate 2023)  योजना खाते में न्यूनतम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। साथ ही इस योजना में खाताधारक का खाताधारक होना जरूरी है। योजना के निवेशकों को प्रति वर्ष 7.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान किया जाएगा और ब्याज की राशि प्रत्येक तिमाही के बाद खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

दो साल बाद योजना पूरी होने पर खाताधारक को फॉर्म-2 आवेदन भरकर राशि दी जाएगी। योजना अवधि का एक वर्ष पूरा होने के बाद खाताधारक के पास 40 प्रतिशत राशि निकालने का विकल्प होगा। यदि खाताधारक अवयस्क है तो अभिभावक फॉर्म-3 भरकर अवधि समाप्त होने के बाद राशि निकाल सकता है।

महिला सम्मान बचत बचत प्रमाणपत्र योजना का खाता (Mahila Samman Savings Certificate 2023) परिपक्वता से पहले बंद नहीं किया जा सकता है। हालांकि नियमों में कुछ रियायतें दी गई हैं। जिसमें खाताधारक की मृत्यु होने पर खाता बंद किया जा सकता है। या तो  ताधारक गंभीर रूप से बीमार है या नाबालिग के अभिभावक की मृत्यु हो जाती है या खाता जारी रखना आर्थिक रूप से संभव नहीं है और बैंक या डाकघर खाताधारक की चिंताओं से सहमत है, खाताधारक खाता बंद कर सकता है। लेकिन समय से पहले खाता 6 महीने के बाद ही बंद किया जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।