मनप्रीत सिंह बादल कोरोना की चपेट में

Manpreet Badal

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने एक ट्विट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने के लिए कहा है। खास बात है कि बादल ने सदन में कुछ दिनों पहले ही राज्य का बजट पेश किया था। पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ता देख राज्य सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

शुक्रवार को वित्त मंत्री ने फेसबुक पर लिखा कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं आने वाले दिनों में क्वारंटाइन में रहूंगा। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बादल ने कहा है कि हाल ही के दिनों में उनके संपर्क में आए लोग कोरोना वायरस की जांच करा लें। उन्होंने लिखा ‘जो भी मेरे संपर्क में थे, कृपया आपकी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जांच करा लें। बादल ने इस दौरान यह भी साफ किया है कि वे सदन के सत्र के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। उन्होंने 8 मार्च को बजट पेश किया था।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब सहित देशभर में कोरोना के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। गत दिवस देश में इस वर्ष के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार और प्रशासन निरंतर आमजन से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग सहित नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।