मवी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

Haryana News
सांकेतिक फोटो

मृतका के पिता ने पति समेत सुसराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज हत्या का अभियोग

  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, डीएसपी कर रहे मामले की जांच | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मवी में एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति समेत सुसराल पक्ष के चार लोगो के खिलाफ दहेज न मिलने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News

विगत रविवार देर शाम कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के गांव मवी में मोनिका(22) पत्नी पीयूष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम गांव में पहुंची तथा पूरे मामले की जानकारी हासिल की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर मृतका के मायके वाले भी गांव में पहुंच गए। उन्होंने सुसराल पक्ष के लोगो पर दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया। मृतका के पिता राजू निवासी ग्राम शबगा थाना छपरौली जनपद बागपत ने विवाहिता के पति पीयूष, देवर श्याम, सास मूर्ति व ससुर जगबीर के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

मृतका के पिता ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री मोनिका की शादी गांव मवी निवासी पीयूष के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही सुसराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री का मानसिक व शारीरिक शोषण करते आ रहे थे। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने पर उन्होंने उसकी पुत्री की हत्या कर दी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता ने पति समेत सुसराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया है। सीओ कैराना मामले की तफ्तीश कर रहे है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अनुभव मेमोरियल एकेडमी में हुआ राखी प्रतियोगिता का आयोजन