कॉलेजों में लगी फिजिकल काउंसलिंग की मेरिट सूची

Merit list of physical counseling sachkahoon

देखने के लिए दिनभर लगी रही विद्यार्थियों की भीड़

  • सर्वर डाउन होने पर फीस भरने में आई दिक्कत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कॉलेजों में पहले आवेदन करने वालों को दाखिला नहीं मिलने वाले विद्यार्थियों की फिजिकल काउंसलिंग की मेरिट सूची बुधवार को चस्पा की गई। कालेजों में मेरिट सूची देखने के लिए विद्यार्थियों की दिनभर भीड़ लगी रही। मेरिट सूची में दाखिला मिलने वाले विद्यार्थियों को सर्वर डाउन होने से फीस भरने में काफी परेशानी आई। जिस पर विद्यार्थी कालेजों में भी चक्कर काटते नजर आई। उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने फिजिकल काउंसलिंग में आनलाइन फीस भरने का ही विकल्प दिया है।

एटीएम कार्ड से भी फीस नहीं भरे सके

फिजिकल काउंसिलिंग में दाखिला मिलने वाले विद्यार्थियों को फीस भरने में काफी दिक्कतें आई। सर्वर डाउन रहने से विद्यार्थी परेशान नजर आए। इसी के साथ एटीएम कार्ड से फीस भी नहीं भर सके। वहीं कई छात्रों के एटीएम कार्ड से फीस भरने पर खाते से राशि कट गई। मगर फीस भरी हुई नहीं दिखा रहा था।

ओपन काउंसलिंग के लिए नहीं खुला पोर्टल

कालेजों में जिन विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिला है। इसके लिए रिक्त सीटों को भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर ओपन काउंसलिंग के लिए पोर्टल खोला जाना है। लेकिन अभी तक पोर्टल नहीं खोला गया। जिसको लेकर विद्यार्थी दिनभर इंतजार करते रहे। इस बार उच्चतर शिक्षा विभाग ने सामान्य रूप से मेरिट लिस्ट जारी न करते हुए विषय अनुसार दोनों ही मेरिट लिस्ट जारी की है।

राजकीय नेशनल कालेज में बीए में 228 सीटें रिक्त

राजकीय नेशनल कालेज में सायंकालीन सत्र में 28 सीटें भरी है। जबकि 228 सीटें रिक्त है। बीए प्रात: कालीन में 915 सीटें भरी गई है। जबकि 205 रिक्त, बीएससी मेडिकल में 48 सीटें भरी गई है जबकि 112 रिक्त, बीएससी नान मेडिकल में 153 भरी गई जबकि 167 सीटें रिक्त। बीकाम में 180 सीटें भरी गई। जबकि 60 सीटें रिक्त है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।