Ambala Crime: अंबाला में मच्छरदानी का विवाद मौत तक पहुंचा

Ambala
मच्छरदानी का विवाद मौत तक पहुंचा

मजदूर को छत से गिराया नीचे, गर्दन टूटने से मरा

अंबाला। जिले की नारायणगढ़ अनाज मंडी में सीसीटीवी फुटेज (Ambala Crime) से एक मजदूर के छत से गिरने पर मौत के मामले का खुलासा हुआ है। मामला मच्छरदानी में सोने को लेकर हुए विवाद का था। पहले परिजन एक हादसा समझकर मजदूर के शव को बिहार अपने गांव ले गए थे लेकिन बाद में घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा तो मौत के कारणों का पता चला। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Amritsar में एनआरआई के फार्म हाउस पर हमला

नरेश विश्वास निवासी गांव डेहरी टोलाकाच मोह, बिहार ने (Ambala Crime) जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को उसका भाई श्रवण, सुनील सदा निवासी गांव धर्मगंज व संत लाल सदा बिहार से नारायणगढ़ अनाज मंडी पहुंचे थे। रात को थक हार कर उसका भाई अनाज मंडी की दुकान नंबर 57 की छत पर उपेंद्र ठाकुर के साथ सो गया था। साथ ही सुनील सदा, संत लाल, संतोष ठाकुर व उपेंद्र ठाकुर का साला रणजीत ठाकुर सोए थे। रात को मच्छरदानी को लेकर उसके भाई श्रवण एवं उपेंद्र ठाकुर में लड़ाई हो गई। इतने में पांचों भाई उठ खड़े हुए और पांचों भाइयों ने मिलकर उसके भाई को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी गर्दन टूटकर मौत हो गई।

नरेश विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने (Ambala Crime) भाई के शव को पहले हादसा मानकर अपने गांव बिहार ले गए थे और उसका अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन बाद में जब वापिस आए तो पास की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज को देखा तो घटना का खुलासा हुआ, जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 304 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।