नगर परिषद् व नगर पालिकाओं के चुनाव होंगे पहले: मनोहर लाल

Municipal Election Sachkahoon

सरसा में बोले सीएम, नगर निकाय चुनाव भाजपा-जजपा गठबंधन साथ लड़ने का निर्णय दोनों पार्टियों के संसदीय बोर्ड करेगा

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निकाय चुनाव (Municipal Election) भाजपा-जजपा गठबंधन एक साथ लड़ने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि यह काम उन्होंने पार्टी पर छोड़ दिया है। दोनों पार्टियों के संसदीय बोर्ड बैठक करके इसका फैसला करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में वार्डबंदी व आरक्षण की प्रक्रिया में दो माह का समय लगेगा। शहरी नगर परिषद व नगर पालिकाओं के चुनाव पहले होंगे। Municipal Election

सरसा जिला में नगर परिषद डबवाली, नगर पालिका रानियां व ऐलनाबाद के चुनाव पहले चरण में किए जाएंगे तथा नगर परिषद् सरसा व नगर पालिका कालांवाली का एरिया बढ़ाया गया है, इसलिए इसमें कुछ समय और लगेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को सीडीएलयू में सरसा जिला की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहें। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सरसा में 368 करोड़ रुपये लागत की 38 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल, जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल भी उपस्थित थे।

जून या जुलाई में होगी सीईटी की परीक्षा

पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर शैड्यूल तैयार किया जा चुका है तथा इसकी पॉलिसी भी बनाई जा चुकी है। जून के अंतिम या जुलाई प्रथम सप्ताह में सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।