पटियाला : मुस्लिम भाईचारे ने काली पट्टियां बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Protest

सीएए, एनआरसी कानून को रद्द करवाने संबंधी नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन | Protest

पटियाला/राजपुरा( अजय कमल)। जामा मस्जिद में मस्जिद समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद की अध्यक्षता में मुस्लिम भाईचारे की ओर से नमाज अदा कर काली पट्टियां बांधकर व काली झंडियां लेकर और धर्मों के नेताओं के साथ सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में (Protest) रोष प्रदर्शन करते केन्द्र सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने नायब तहसीलदार हरनेक सिंह को देश के राष्ट्रपति के नाम कानून को रद्द करवाने और उतरप्रदेश में मुस्लिम भाईचारे के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

रोष प्रदर्शन कर रहे जामा मस्जिद समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद, नसीम, मोहम्मद मतलूब, अख्तर हुसैन, अनवर खान, मोहम्मद अरशद, दलित नेता सुखजिन्दर सुखी, अमरजीत, मोहम्मद नसीब अली समेत मुस्लिम नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किये गए सीएए, एनआरसी कानून का वह विरोध करते हैं।

मुस्लिम भाईचारे के साथ की गई मारपीट की की निंदा | Protest

इसके अलावा बीते दिनों उतर प्रदेश में इस काले कानून का विरोध कर रहे मुस्लिम भाईचारे पर पुलिस की ओर से आवाज दबाने के लिए मारपीट की गई है की वह पुरजोर निंदा करते हैं, जिस पर इस कानून को रद्द करवाने के लिए आज मुस्लिम भाईचारे की ओर से काली पट्टियां बांध कर और काली झंडियों के साथ केंद्र सरकार देश के राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार हरनेक सिंह को कानून रद्द करवाने और उतर प्रदेश में मारपीट करन वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।