नेशनल डिफेंस एकेडमी की कोचिंग में प्रवेश को लेकर परीक्षा 15 को

National Defense Academy Coaching
  • जिले से 11वीं के 140 और 12वीं के 40 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

  • प्रदेशभर में 15 अक्तूबर शनिवार को एनडीए के एक ही दिन में दो पेपर होंगे

  •  दो-दो घंटों की दो परीक्षाएं देंगे परीक्षार्थी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नेशनल डिफेंस एकेडमी की कोचिंग (National Defense Academy Coaching) को लेकर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेशभर में 15 अक्तूबर शनिवार को एनडीए के एक ही दिन में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 11 से 1 बजे तथा दूसरा पेपर दोपहर 2 से 4 बजे तक होगा। दूसरा पेपर वहीं विद्यार्थी देगा, जिसने पहला पेपर दिया है। एनडीए की लेवल वन की परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।

जिले में एनडीए कोचिंग के लिए 180 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे

बात अगर सरसा जिले की करें तो यहां शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिले में एनडीए कोचिंग के लिए 180 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। जिनमें 11वीं कक्षा के 140 तथा 12वीं कक्षा के 40 विद्यार्थी शामिल है। परीक्षार्थी अपना पहचान पत्र व आधार कार्ड दिखाकर ही परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2022-24 बैच के लिए 100 सीटें तय की गई हैं। इसमें 75 सीटें लड़कों और 25 सीटें लड़कियों के लिए होगी।

ये भी पढ़े:-वाराणसी रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनेगा धर्मनगरी का रेलवे स्टेशन

विद्यार्थी को आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा

एनडीए कोचिंग के लिए सरकारी स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं में नॉन मेडिकल संकाय के विद्यार्थी आवेदन कर सकते थे। अब इन विद्यार्थियों की सुपर एनडीए लेवल वन की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा को लेकर विद्यार्थी को आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा को लेकर संबंधित विद्यालय मुखिया परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक होंगे तथा परीक्षा अधीक्षक द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अपने ही विद्यालय में कार्यरत अध्यापक-अध्यापिकाओं की बतौर इंविजीलेटर नियुक्ति की जाएगी। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के समय कम से कम एक महिला अध्यापिका की ड्यूटी होना जरूरी है।

लेवल वन और लेवल 2 की परीक्षा होगी

शिक्षा विभाग ने एनडीए की तैयारी को लेकर पिछले साल योजना शुरू की थी। अधिकारियों के मुताबिक लेवल वन और लेवल 2 की परीक्षा होगी। परीक्षा पास करने के बाद शिक्षा विभाग चयनित विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेगा। इसके बाद फाइनल चयन किया जाएगा। सुपर एनडीए की प्रवेश परीक्षा को लेकर संबंधित जिले के जिला गणित विशेषज्ञ व जिला विज्ञान विशेषज्ञ को पर्ववेक्षक बनाया गया है। दोनों अधिकारी परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्ति पर केन्द्र पर ही उपस्थित रहेंगे। पर्यवेक्षक परीक्षा के उपरांत भरी हुई ओएमआर सीट, हस्ताक्षर सीट व खाली ओएमआर सीट्स के सील्ड पैकेट 17 अक्तूबर को विद्यालय शिक्षा निदेशालय, शिक्षा सदन सेक्टर-5 पंचकूला में जमा करवायेंगे।

सुपर एनडीए लेवल वन की परीक्षा 15 अक्तूबर को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमि विद्यालय सरसा में होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को दो परीक्षाएं देनी होगी। दूसरी परीक्षा भी इसी दिन होगी। लेकिन उस परीक्षा में वहीं विद्यार्थी बैठेगा, जिसने पहली परीक्षा दी होगी।
– नीरज पाहुजा, जिला गणित विशेषज्ञ सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।