Saint MSG के ऑनलाइन दर्शन कर निहाल हुई सूरतगढ़ की साध-संगत

online spiritual discourse msg

सूरतगढ़ (लखजीत इन्सां)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शनिवार को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा उत्तर प्रदेश से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से शहर के कॉलेज ग्राउंड स्टेडियम में पहुंचे लाखों लोगों को सामाजिक बुराइयां छुड़ाई और उन्हें नाम-शब्द गुरुमंत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा, पूर्व विधायक गंगाजल मील, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू , सुखदुआ समाज से पूर्व पार्षद महंत ज्योति माई, महंत खुशबू , महंत खुशी, बठिंडा से हाय खुशबू महंत ने विचार प्रकट करते हुए पूज्य गुरु जी का आशीर्वाद लिया। रूहानी सत्संग के दौरान साध-संगत को संबोधित करते हुए पूज्य गुरु जी ने कहा कि इस भयानक कलियुग में यानी चल रहे इस समय में जो लोग राम-नाम के लिए आते हैं, परम पिता परमात्मा की भक्ति इबादत के लिए आते हैं, उनको मालिक खुशियों से नवाजे। बेटियों को अबला नहीं सबला बनाओ के बारे में फरमाते हुए पूज्य गुरु जी ने कहा कि सन् 1990 में हम आए और उससे पहले बेपरवाह जी और साईं जी उस रूप में समझाते रहे, वो ही समझा रहे हैं, हमने खूब कोशिश की भ्रूण हत्या नहीं होनी चाहिए। 1990, 91, 92, 93 से लगातार ये सिलसिला आगे बढ़ता रहा। आज हमें बड़ी खुशी है बेटियों को वो मान-इज्जत बख्श रहे हैं हमारे देश के लोग और हमारे समाज में बेटियां आगे बढ़ रही है। मालिक से दुआं करते हैं कि बेटियां यूं ही समाज में आगे बढ़ती रहे।

पूज्य गुरु जी के नामदान ने बदल दी इस शख्स की जिंदगी

आॅनलाइन रूहानी सत्संग में शामिल हुए प्रबुद्धजनों से पूज्य गुरु जी ने कहा कि हमारे समाज में एक दैत्य जाग उठा है। उसका नाम है ड्रग, नशा। इसलिए आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि आप अपने सभी गांव, शहरों व नगरों में सभी मिलकर इस नशे रूपी दैत्य को जरूर भगा दें। गांव में नशे को एंट्री ना करने दें। जहां इस दैत्य की एंट्री हो गई है, हम रामजी से प्रार्थना करेंगे और आप लोग हिम्मत करें, उनको सत्संग में लेकर आए, यकीन मानिए 6 करोड़ से दैत्य भाग गया है। आप लोगों के किसी परिवार में या गांव में ये नशा है वो भी भाग जाएगा, यकीन मानिए जरूर भागेगा, राम जी भगाएंगे। हमने हिम्मत करनी है, क्योंकि हिंदू धर्म में लिखा है कि अगर हिम्मत करे इंसान तो सहायता करें भगवान, हिम्मते मर्दा, मददें खुदा। पूज्य गुरु जी ने गणमान्यजनों से आह्वान करते हुए कहा नशा, जो हमारी औलाद को, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को, नौजवानों को नशा रूपी दैत्य है, राक्षस है जो निगलने को तैयार बैठा है, तो आप सब लोग मिलकर अपने-अपने गांव में, अपने नगरों में, अपने अपने एरिया में इस दैत्य को जरूर रोके। गांव-गांव में नशा छुड़वाने की मुहिम शुरू करें। ताकि नशे रूपी राक्षस जो हमारे समाज को खाने को आतुर है, भगाया जा सकें। इस कार्य में सभी मिलकर जोर लगाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।