13वें ‘याद-ए-मुर्शिद विकलांगता निवारण शिविर में मरीजों के आप्रेशन जारी

सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में चार दिवसीय 13वां ‘याद-ए-मुर्शिद नि:शुल्क विकलांगता निवारण शिविर’ जारी है। कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को 14 और मरीज जांच कराने पहुंचे। यानि अब तक 62 मरीज शिविर में पहुंच चुके है। इनमें से 7 मरीजों का आॅप्रेशन के लिए चयन हुआ है। जिनमें से 5 मरीजों के आॅप्रेशन हो चुके है। इसके अलावा 2 मरीजों के 3 कैलीपर के लिए माप लिये गये। शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डिवेल्पमेंट फाउंडेशन, सिरसा द्वारा लगाए जा रहे शिविर में चयनित मरीजों के आॅप्रेशन सोमवार रात्रि से ही शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक आॅप्रेशन थियेटरों में डॉ. वेदिका इन्सां व डॉ. संजय इन्सां द्वारा किये जा रहे हैं तथा आॅप्रेशन के बाद मरीजों को अस्पताल के जनरल वार्ड में ठहराया गया है।

छाया: सुशील इन्सां

 आॅप्रेशन के पश्चात जनरल वार्ड में ठहराया मरीजों को

आॅप्रेशन के पश्चात मरीजों को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के जनरल वार्ड में ठहराया गया है। जहां अस्पताल का पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों को दवाइयां इत्यादि समय पर दे रहा है। जबकि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मरीजों को खाने-पिलाने की सेवा में जुटे हुए है। सेवादार मरीजों को दिन में चार बार लंगर-भोजन करवा रहे है। इसके अलावा उन्हें रफा हाजत के लिए लेकर जाना, आना सहित अन्य सभी सुविधाएं दे रहें है। वहीं मरीज भी सेवादारों की सेवा भावना के कायल हो रहे है और बोल रहे है कि सेवादार उनकी अपनों से बढ़कर सार-संभाल कर रहे है।
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की हड्डी रोग विशेषज्ञ व कैंप की इंचार्ज डॉ. वेदिका इन्सां ने बताया कि शिविर में जन्म से ही टेढ़े-मेढ़े पैर वाले (सीटीईवी), सेरिब्रल पैल्सि (सीपी) नामक बीमारी के मरीजों की जांच कर ईलाज किया जा रहा है। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के सीएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा लगाए जा रहे कैंप में अपंगता संबंधी विभिन्न रोगों का आधुनिक तकनीकों से सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि हर वर्ष 18 अपै्रल को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशा-निर्देशन में यह शिविर आयोजित हो रहा है। जिसमें अब तक हजारों मरीजों की जांच, 625 से अधिक के आॅप्रेशन व सैकड़ों मरीजों को कैलीपर दिए जा चुके हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों को ट्राइसाईकिल वितरण का सिलसिला भी वर्षभर चलता रहता हैं।
वर्णनीय है कि 29 अपै्रल 1948 को पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी और 12 साल तक साईं जी ने लोगों को राम-नाम से जोड़ा तथा लोगों को अंधविश्वास, नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर कर प्रभु की प्राप्ति का सच्चा मार्ग दिखाया। इसके पश्चात 18 अपै्रल 1960 को पूज्य साईं जी ने डेरा सच्चा सौदा की बागडोर यानि गुरुगद्दी पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज को सौंप कर अनामी में समा गए।
———————
तारीख, ओपीडी, एडमिशन, कैलीपर, फिजियोथेरेपी आॅप्रेशन
18 अपै्रल, 48, 05, 23 मरीजों के लिए 35 कैलीपर माप, 06 0
19 अपै्रल, 14, 02, 2 मरीजों के लिए 3 कैलीपर माप, 00, 05

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।