केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन का विरोध

Opposed, Central Govt, Notification, Meghalaya, Economy, Ban

शिलॉन्ग: मेघालय ने जानवरों की खरीद-फरोख्त पर बैन लगाने वाले केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन का विरोध किया है। ऐसा करने वाला वह केरल के बाद दूसरा राज्य है। मेघालय की सरकार ने नोटिफिकेशन के विरोध में विधानसभा में बाकायदा रेजोल्यूशन पास किया है। रेजोल्यूशन के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि केंद्र का नोटिफिकेशन हम इसलिए नहीं मान सकते क्योंकि राज्य के लोगों की अपनी फूड हैबिट है और इससे इकोनॉमी पर भी असर पड़ेगा।

बीफ हमारे जीवन का हिस्सा: संगमा

संगमा ने ये भी कहा कि बीफ हमारे जीवन का हिस्सा होने के अलावा मेघालय की जनजातियों के रोज के खाने में शामिल होता है। 2015-16 में राज्य में बीफ की डिमांड 23 हजार 634 मीट्रिक टन थी। राज्य में केवल 12 हजार 834 मीट्रिक टन बीफ का प्रोडक्शन किया गया, जबकि 10 हजार 800 मीट्रिक टन बीफ बाहर से खरीदा गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।